छत्तीसगढ़

LORMI NEWS: झझपुरी में नया जैतखंभ स्थापित, डिप्टी सीएम साव बोले – सौहार्द बिगाड़ने वाले नहीं बख्शे जाएंगे

लोरमी। लोरमी क्षेत्र के झझपुरी गांव स्थित जैतखंभ में शरारती तत्वों द्वारा आग लगाने के बाद वहां नए जैतखंभ की विधि-विधान से पुनः स्थापना की गई। पूजा-पाठ के पश्चात शांतिपूर्ण माहौल में जैतखंभ स्थापित किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

गौरतलब है कि बीते दिन अज्ञात लोगों द्वारा जैतखंभ को जलाने की कोशिश की गई थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी, जिसके मद्देनज़र प्रशासन ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।

CCTV कैमरे लगाए गए

प्रशासन की ओर से घटनास्थल के चारों ओर CCTV कैमरे लगाए गए हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके। पूरे घटनाक्रम के दौरान SDM अजीत पुजारी स्वयं मौके पर मौजूद रहे और व्यवस्था की निगरानी की।

डिप्टी सीएम अरुण साव के सख्त निर्देश

इधर, मामले को लेकर अरुण साव, उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि समाज प्रमुखों से लगातार संवाद किया जा रहा है ताकि क्षेत्र में शांति और आपसी सद्भाव बना रहे। डिप्टी सीएम ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। सरकार दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button