
रायपुर – छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आंतरिक राजनीति को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने जिलाध्यक्षों की बैठक में बड़ा बयान देते हुए कहा
“मैंने समझाइश में जरूर बोला है, लेकिन इस तरह के बयान हमारी गलती नहीं होते। यह हमारे चमचों की गलती होती है। कोई किसी को मुख्यमंत्री बनाता है, तो कोई किसी को प्रदेश अध्यक्ष।”
महंत का यह बयान पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे के हालिया बयान के बाद आया है। दरअसल चौबे ने एक मंच से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खेवनहार बताते हुए दोबारा पीसीसी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग कर दी थी। चौबे के इस बयान को पार्टी लाइन से हटकर माना गया और इसकी शिकायत एआईसीसी से भी की गई है।
बीजेपी का तंज, “राजीव भवन अब चमचा भवन”

महंत के बयान पर बीजेपी ने तुरंत निशाना साधते हुए पोस्टर जारी कर तंज कसा है। बीजेपी ने अपने पोस्टर में कांग्रेस के राज्य मुख्यालय राजीव भवन को व्यंग्य करते हुए “चमचा भवन” लिख दिया है।
कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान
रविंद्र चौबे के बयान और अब महंत की सफाई ने कांग्रेस के भीतर चल रही अंदरूनी खींचतान को एक बार फिर सतह पर ला दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच बढ़ती बयानबाजी संगठन के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।




