छत्तीसगढ़

शास्त्री चौक से जयस्तंभ तक 27 नवंबर से वन-वे व्यवस्था लागू

स्काई वॉक निर्माण के कारण एक माह तक रहेगा यातायात परिवर्तित

रायपुर। राजधानी रायपुर में स्काई वॉक निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ हो चुका है। निर्माण क्षेत्र में सुरक्षा और सुचारू यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक तक 27 नवंबर से एक माह के लिए वन-वे (एकांकी मार्ग) लागू करने का आदेश जारी किया है। यह व्यवस्था प्रतिदिन रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगी।

प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले 15 दिनों तक शास्त्री चौक से मल्टीलेवल पार्किंग होते हुए जयस्तंभ चौक की ओर जाने वाला मार्ग वन-वे रहेगा। इसके बाद अगले 15 दिनों तक शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक तक का मार्ग एकांकी किया जाएगा। इस दौरान इन मार्गों पर केवल एक दिशा में ही वाहनों का आवागमन संभव होगा।

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने निर्देश दिए हैं कि यातायात परिवर्तन के दौरान नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए बंद मार्ग के प्रवेश और निर्गम स्थानों पर पर्याप्त रिफ्लेक्टिव बैरिकेड्स लगाई जाएंगी। साथ ही, वाहनों को मार्ग-दर्शन देने एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित संख्या में गार्ड्स तैनात किए जाएंगे। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि बंद मार्ग के प्रारंभ और अंत में वन-वे संबंधी सूचना बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, ताकि वाहन चालकों को पूर्व जानकारी मिल सके।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अस्थायी यातायात व्यवस्था का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सहयोग प्रदान करें, जिससे निर्माण कार्य सुचारू एवं सुरक्षित तरीके से पूरा हो सके।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button