छत्तीसगढ़ में शुरू हुई SIR प्रक्रिया,BLO घर-घर जाकर करेंगे मतदाता सूची अपडेट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया आज से आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है। इस अभियान में BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर मतदाताओं से जानकारी एकत्र करेंगे और फॉर्म भरवाएंगे। इस प्रक्रिया का उद्देश्य आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची को पूरी तरह अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक SIR से संबंधित दस्तावेजों की प्रिंटिंग और BLO की ट्रेनिंग की जाएगी। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक BLO घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और विलोपन के लिए फॉर्म कलेक्ट करेंगे। इसके बाद 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक आपत्तियों और दावों का निपटारा होगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी को किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार मतदाता हैं। राज्य में 24,371 मतदान केंद्र स्थापित हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश में 38,338 राजनीतिक दलों के एजेंट और 33 जिलों में 467 ERO/AERO कार्यरत हैं।आयोग ने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे BLO को सही जानकारी दें ताकि उनका नाम सूची में दर्ज या अपडेट हो सके।
आज निर्वाचन आयोग के अधिकारी आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर SIR प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।



