छत्तीसगढ़ सरकार कल से मनाएगी सेवा पखवाड़ा, सीएम साय की घोषणा

रायपुर – छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी जयंती तक लगातार 15 दिनों तक सेवा पखवाड़ा मनाने जा रही है। मुख्यमंत्री साय ने इसकी घोषणा विधानसभा परिसर में बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेवा पखवाड़ा सिर्फ सरकार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें संगठन भी सक्रिय भागीदारी निभाएगा। इस दौरान राज्यभर में जनसेवा और स्वास्थ्य से जुड़े अनेक आयोजन होंगे।
स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष जोर
सीएम साय ने बताया कि इस बार सेवा पखवाड़े में स्वास्थ्य शिविर, ब्लड डोनेशन कैंप और साफ-सफाई अभियान प्रमुख आकर्षण रहेंगे। सरकार की मंशा है कि आम जनता को सीधे लाभ पहुंचाने वाले कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा आयोजित हों। सभी विभागों को अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम तय करने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह समाज का सामूहिक कर्तव्य है। इसलिए पखवाड़े के दौरान नगर निगम और पंचायत स्तर पर भी विशेष अभियान चलाया जाएगा।
स्कूलों तक पहुंचेगा सेवा पखवाड़ा
इस बार की खास बात यह है कि सेवा पखवाड़ा सिर्फ सरकारी दफ्तरों और सार्वजनिक स्थलों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे स्कूलों तक ले जाया जाएगा।राज्यभर के स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं के विषय देशभक्ति और जनसेवा पर आधारित होंगे। इसका उद्देश्य बच्चों में सेवा भाव और राष्ट्रप्रेम की भावना को और मजबूत करना है।
संगठन भी करेगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा पखवाड़े के दौरान केवल सरकार ही नहीं, बल्कि संगठन भी बैक-टू-बैक आयोजन करेगा। इसका उद्देश्य है कि हर वर्ग और हर क्षेत्र इस जनसेवा अभियान से जुड़ सके। पिछले साल भी छत्तीसगढ़ में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया गया था, लेकिन इस बार इसे और ज्यादा वृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा।




