मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का बजट बढ़कर 75 करोड़, शिक्षा–खेल–पर्यटन को मिली सौगात

आदिवासी क्षेत्रों के विकास में संसाधनों की कमी नहीं होगी: CM विष्णु देव साय
कोरबा – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि आदिवासी क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने आज कोरबा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में यह आश्वासन दिया। बैठक में उन्होंने प्राधिकरण का बजट 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ रुपये करने की घोषणा की।
जवाबदेही और पारदर्शिता पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार की लचर कार्यप्रणाली के कारण प्राधिकरणों के काम में जवाबदेही और पारदर्शिता की कमी रही। अब सरकार ने प्राधिकरणों का पुनर्गठन कर पारदर्शिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया है। नए ढांचे में अब सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत अधिक जनप्रतिनिधियों को सदस्य बनाया गया है। आदिवासी विकास क्षेत्र में काम करने वाले दो समाजसेवी और विशेषज्ञ भी सदस्य होंगे, ताकि उनके अनुभव का लाभ मिल सके।


पीएम जनमन योजना और धरती आबा अभियान का असर
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और पीएम जनमन योजना ने जनजातीय इलाकों में नई संभावनाएँ खोली हैं। अब सड़क, बिजली, पानी और डिजिटल कनेक्टिविटी जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास को तेजी दी जा रही है।महिलाओं को स्व-सहायता समूहों के जरिये आत्मनिर्भर बनाने और युवाओं को तकनीकी-व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाने पर भी विशेष बल दिया जा रहा है।
शिक्षा, खेल और पर्यटन को सौगात
कोरबा में बालक-बालिका क्रीड़ा परिसर के लिए 10-10 करोड़ रुपये। विशेष पिछड़ी जनजातियों के खिलाड़ियों के लिए दो नए खेल परिसर हेतु 10-10 करोड़ रुपये।विशेष पिछड़ी जनजाति के विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय की स्थापना पर 5 करोड़ रुपये।कोरबा शहर में सुनालिया पुल निर्माण के लिए 9 करोड़ रुपये। बुका–सतरेंगा पर्यटन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम करने के निर्देश।
सिंचाई परियोजनाएँ और अधूरे काम जल्द पूरे होंगे
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2015 से पहले की 115 अधूरी सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 2,800 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इससे लगभग 76 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। पिछले वर्षों में स्वीकृत अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं और शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।



