बस्तर का लाल मणिपुर में शहीद,सीएम साय ने दी श्रद्धांजलि

बस्तर – मणिपुर के विष्णुपुर जिले में उग्रवादियों द्वारा किए गए हमले में असम राइफल्स के जवान रंजीत कश्यप शहीद हो गए। बस्तर जिले के बालेंगा गांव के रहने वाले रंजीत कश्यप साल 2016 में असम राइफल्स में भर्ती हुए थे। वे अपने परिवार के इकलौते बेटे थे।जानकारी के मुताबिक नंबोल सबल लिकाई इलाके में उग्रवादियों ने असम राइफल्स के जवानों के वाहन पर अचानक गोलीबारी कर दी। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं।
शहीद रंजीत घटना स्थल पर ही वीरगति को प्राप्त हुए।कुछ ही दिनों पहले रंजीत छुट्टियों पर अपने गांव आए थे और परिवार के साथ समय बिताकर रविवार को ही ड्यूटी पर लौटे थे। उनकी शहादत से न केवल उनके बूढ़े माता-पिता का सहारा छिन गया है, बल्कि उनकी तीन नन्हीं बच्चियों के सिर से पिता का साया भी उठ गया। गांव से असम राइफल्स में नौकरी करने वाले रंजीत अकेले युवक थे।
CM साय ने घटना पर जताया गहरा दुःख
सीएम साय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा—“मणिपुर में असम राइफल्स पर हुआ हमला निंदनीय है। इसमें छत्तीसगढ़ के बस्तर के वीर सपूत राइफलमैन रंजीत कश्यप सहित दो जवानों ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। मैं शहीदों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ और शोकाकुल परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएँ साझा करता हूँ। उनका त्याग हम सबको देश की रक्षा और एकता के पथ पर और दृढ़ संकल्पित करता है।”



