हसदेव नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डबने से मौत, SDRF की टीम ने निकाले शव

जांजगीर–चांपा। जिले में बुधवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को व्याकुल कर दिया है। हसदेव नदी में तीन बच्चों की नहाने के दौरान डूबनेने मौत हो गई है। घटना चांपा के हनुमानधारा क्षेत्र की है, जहाँ बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद तीन दोस्त नदी में नहाने पहुंचे थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई।
जब ग्रामीणों और परिजनों ने तलाश शुरू की तो त्रिदेव घाट के पास बच्चों की साइकिल, कपड़े और चप्पलें मिलीं। इसके बाद तुरंत पुलिस और SDRF को सूचना दी गई। मौके पर पहुँची SDRF टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, और नदी के तेज बहाव को देखते हुए प्रशासन ने हसदेव नदी के फ्लो को कम कराया, ताकि खोज कार्य में तेजी लाई जा सके।
रेस्क्यू के दौरान देर रात एक बच्चे नेल्सन लकड़ा का शव नदी से बरामद कर लिया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं आज सुबह दो और बच्चों के शव बरामद किए गए।



