छत्तीसगढ़

संघ के पूर्व प्रांत प्रचारक शांताराम को भावभीनी श्रद्धांजलि

रायपुर – छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रांत प्रचारक शांताराम का निधन पूरे प्रदेश के लिए गहरी क्षति के रूप में देखा जा रहा है। आज राजधानी रायपुर स्थित पंडरी के जागृति मंडल में उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुँचे। मुख्यमंत्री ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया और श्रद्धेय शांताराम को संघ परिवार का मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि उनका जाना न केवल संगठन और समाज के लिए, बल्कि मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। मुख्यमंत्री ने भावुक स्वर में कहा— “श्रद्धेय शांताराम सदैव अभिभावक की तरह स्नेह व मार्गदर्शन देते रहे। उनकी शिक्षाएँ और आदर्श हमें सदैव प्रेरित करेंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें “पिता तुल्य” बताया। उन्होंने कहा कि शांताराम ने मदकूदीप को पुनर्जीवित कर राष्ट्र निर्माण की दिशा में अमूल्य योगदान दिया। उनकी विनम्रता और जीवन मूल्य आज भी सभी स्वयंसेवकों और आमजन के लिए प्रेरणा हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि उनके आशीर्वाद से ही उन्हें राजनीति जीवन में निरंतर शक्ति मिलती रही।श्रद्धांजलि सभा में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, सांसद संतोष पांडे, विधायक अनुज शर्मा और मोतीलाल साहू सहित बड़ी संख्या में संघ स्वयंसेवक और आमजन मौजूद रहे।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button