छत्तीसगढ़
Raipur Breaking News: LPG सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बड़ा हादसा टल गया। रिंग रोड नंबर 3 पर LPG सिलेंडर से भरा एक ट्रक पलट गया। ट्रक में इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल होने वाले बड़े आकार के सिलेंडर भरे हुए थे। जानकारी के मुताबिक, हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। गनीमत रही कि सभी सिलेंडर खाली थे, जिसके चलते कोई विस्फोट या गैस रिसाव नहीं हुआ और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
बताया जा रहा है कि एक सिलेंडर में करीब 254 किलोग्राम LPG समा सकती है। अगर ये सिलेंडर भरे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक को सड़क से हटवाकर आवागमन सुचारू कराया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।




