केरल में मॉब लिंचिंग से छत्तीसगढ़ के युवक की मौत दुःखद, पीड़ित परिवार को हर संभव मदद – HM विजय शर्मा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के युवक की केरल में मॉब लिंचिंग से हुई मौत को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद और निंदनीय है और ऐसी घटनाओं को किसी भी हाल में रोका जाना चाहिए।
गृह मंत्री ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को समय रहते सामने आकर ऐसी घटनाओं को रोकना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से रह रहा है या बांग्लादेशी नागरिक है, तो कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे डिपोर्ट किया जाना चाहिए, लेकिन कानून हाथ में लेकर किसी की जान लेना अस्वीकार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जा रही है।
कांकेर जिले के शीतला मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की घटना पर भी गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांकेर में धर्मांतरण के कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है, जो समाज के लिए बेहद चिंताजनक है। गृह मंत्री ने दो टूक कहा कि समाज में इस तरह की कोई भी घटना नहीं होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
राजधानी रायपुर में जल्द लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली
राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लेकर पूछे गए सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि इसे लागू करने की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इस दिशा में काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार एक मजबूत और प्रभावी सिस्टम तैयार करने पर काम कर रही है, ताकि कानून-व्यवस्था और बेहतर हो सके। प्रशासन का प्रयास है कि यह व्यवस्था जल्द से जल्द लागू की जाए।




