21 आत्म समर्पित नक्सलियों का रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत,आईजी बोले नक्सलियों के पास सरेंडर का अंतिम मौका,नहीं तो निपटेगी फोर्स

कांकेर। नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को जंगलवार कॉलेज परिसर में पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें 21 नक्सलियों ने हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज, कांकेर कलेक्टर और एसपी सहित केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।
पुलिस ने रेड कार्पेट बिछाकर आत्मसमर्पित नक्सलियों का स्वागत किया, और उन्हें संविधान की प्रति सौंपकर लोकतंत्र में विश्वास जताने का संदेश दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में कई संगठन के सक्रिय सदस्य और स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली नक्सली सहयोगी शामिल हैं। इन नक्सलियों ने कुल 18 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया है।
बस्तर IG पी. सुंदरराज ने बताया कि यह आत्मसमर्पण शांति और विकास की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के पास सरेंडर का अंतिम मौका है, वरना फोर्स नक्सलियों से निपटेगी। उन्होंने कहा प्रशासन नक्सलियों के पुनर्वास और समाज में सम्मानजनक जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस का कहना है कि आत्मसमर्पण करने वालों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आवश्यक सहायता दी जाएगी।




