कारखानों में श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच में नहीं होगी मनमानी: श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने दिए सख्त निर्देश

रायपुर: मंत्री लखनलाल देवांगन ने मंत्रालय महानदी भवन में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जोखिम वाले (खतरनाक) 913 कारखानों में से केवल 682 द्वारा श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट अपलोड करने पर नाराजगी जताई और शेष कारखानों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य जांच में नहीं चलेगी खानापूर्ति
मंत्री ने कहा कि श्रमिकों की नियमित स्वास्थ्य जांच में किसी भी तरह की लापरवाही या खानापूर्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने फील्ड स्तर पर अधिकारियों को नियमित निगरानी के निर्देश दिए।
श्रमिक कल्याण योजनाओं की समीक्षा
बैठक में श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं, स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग और ईएसआईसी की गहन समीक्षा की गई। श्रमिक आवास योजना की राशि को 1 लाख से बढ़ाकर 1.5 लाख प्रति हितग्राही करने की तैयारी की जा रही है।
श्रमिकों के पंजीयन और नवीनीकरण पर जोर
प्रदेश में पंजीकृत 30 लाख 69 हजार श्रमिकों में से 11 लाख श्रमिकों ने 5 साल बाद नवीनीकरण नहीं कराया है। मंत्री ने अधिकारियों को दोबारा पंजीयन और व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार का लक्ष्य है कि “प्रदेश में मजदूर का बच्चा मजदूर नहीं रहेगा” और श्रमिकों को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा मिले.




