छत्तीसगढ़

8 लाख में खरीदा गया 60 हजार का रोटी मेकर, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

बैज ने उठाया मुद्दा, मंत्री नेताम ने दिए जांच के आदेश

रायपुर – छत्तीसगढ़ के प्रयास विद्यालयों में करोड़ों रुपये की खरीदी पर उठ रहे सवालों के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस कथित घोटाले पर अब सरकार ने संज्ञान लिया है और जांच के आदेश जारी किए हैं।

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने प्रयास विद्यालयों में सामग्री खरीदी को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग को सात दिनों के भीतर पूरे मामले की जांच कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि विभाग द्वारा संचालित प्रयास विद्यालयों में रोटी मेकिंग मशीन, कंप्यूटर, कंप्यूटर टेबल, कुर्सी और अन्य उपकरण खरीदे गए हैं। इन सामग्रियों की खरीदी शासन द्वारा 275 (1) मद के अंतर्गत आवंटित राशि से की गई थी। सोशल मीडिया पर इन खरीदारियों को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि जेम पोर्टल के जरिए बाजार में 55 से 60 हजार रुपये में मिलने वाली रोटी मेकिंग मशीन को विभाग ने सात लाख रुपये में खरीदा है। ऐसा करके करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया। इस मुद्दे ने काफी तुल पकड़ा था। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ रोटी मेकिंग मशीन तक सीमित नहीं है, बल्कि कंप्यूटर, टेबल-कुर्सी और अन्य उपकरणों की खरीदी में भी भारी गड़बड़ी की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों ने मिलीभगत से मनचाही कीमतों पर सामान खरीदा और सरकारी राशि की खुली लूट की गई।

सरकार की ओर से मंत्री नेताम ने कहा है कि वे आरोपों को गंभीरता से ले रहे हैं और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि गड़बड़ी पाई गई तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इससे जुड़ी खबर पढ़े:छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार पर सियासी घमासान: रोटी मेकर से बोरे बासी तक, आरोप-प्रत्यारोप का दौर
https://cgbulletin.com/class-of-corruption-in-chhattisgarh-from-political-fierce-bread-maker-to-sack-stale-round/: 8 लाख में खरीदा गया 60 हजार का रोटी मेकर, मंत्री ने दिए जांच के आदेश
cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button