
रायपुर – धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विकास का महा-उपहार दिया है। मगरलोड विकासखंड के ग्राम करेली बड़ी में आयोजित राज्य स्तरीय महतारी सदन शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम साय ने 245 करोड़ 80 लाख रुपये के 77 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन कार्यों से महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, सिंचाई, उद्योग, विज्ञान, पर्यटन और सामाजिक विकास जैसे क्षेत्रों में कुरूद को नई दिशा मिलेगी। सियासी गलियारों में इसे कुरूद विधायक और मंत्री पद के प्रबल दावेदार रहे अजय चंद्राकर की नाराजगी को शांत करने की कवायद के रूप में भी देखा जा रहा है।
मंत्री न बनाए जाने से थी नाराजगी
कुरूद विधायक अजय चंद्राकर को हाल ही में मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से उनकी नाराजगी की चर्चा जोरों पर थी। पार्टी में उनकी मजबूत पकड़ और क्षेत्र में प्रभाव को देखते हुए उनकी दावेदारी को नजरअंदाज करना भाजपा के लिए सियासी चुनौती माना जा रहा था। ऐसे में मुख्यमंत्री साय ने कुरूद विधानसभा क्षेत्र में 245 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देकर न केवल क्षेत्र की जनता का दिल जीतने की कोशिश की, बल्कि चंद्राकर के समर्थकों को भी सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया।
सड़क, स्वास्थ्य और पेयजल में बड़ी पहल
मुख्यमंत्री ने 119 करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से 9 सड़कों के निर्माण और सुधार कार्यों का शिलान्यास किया, साथ ही गौरव पथ योजना के तहत 1 करोड़ 70 लाख रुपये से निर्मित गातापार और बकली मार्ग का लोकार्पण किया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भेण्ड्री में 75 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण हुआ। जल जीवन मिशन के तहत 30 करोड़ रुपये के 39 कार्यों और कोडेबोड़ में 26 करोड़ 37 लाख रुपये की सूक्ष्म सिंचाई योजना का लोकार्पण हुआ, जिससे हर घर जल और बेहतर सिंचाई सुविधा सुनिश्चित होगी।




