धमतरी: झमाझम बारिश से माडमसिल्ली बांध लबालब, ऑटोमैटिक सायफन गेट खुले

धमतरी – जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश से नदी-नालों के साथ-साथ बांध भी लबालब हो गए हैं। माडमसिल्ली बांध में पानी की स्थिति सामान्य से ऊपर पहुंचने पर सभी ऑटोमैटिक सायफन गेट खुल गए हैं। इसके अलावा बांध के 34 बेबी सायफन भी ओवरफ्लो हो गए हैं। जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,सभी सायफन गेटों से लगभग 2200 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध की विशेष संरचना के कारण जैसे ही जलस्तर तय सीमा से ऊपर जाता है, इसके गेट अपने आप खुल जाते हैं और अतिरिक्त पानी बाहर निकलने लगता है।
जल निकासी की प्रक्रिया बिना मानवीय हस्तक्षेप के
बांध की खासियत मुरुमसिल्ली बांध एशिया का इकलौता ऑटोमैटिक सायफन सिस्टम वाला बांध है।जैसे ही जलस्तर तय सीमा तक पहुंचता है, गेट स्वतः खुल जाते हैं। इससे बांध की सुरक्षा और जल निकासी की प्रक्रिया बिना मानवीय हस्तक्षेप के होती है।
बारिश का असर
जिले के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के तालाब और छोटे जलाशय भी उफान पर हैं। निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन रही है। मॉडमसिल्ली बांध से छोड़े जा रहे पानी को देखते हुए निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि लोग बांध के आसपास और तेज बहाव वाली धाराओं से दूर रहें।




