छत्तीसगढ़अपराध

संवाद के अधिकारी से अभद्रता, जनसंपर्क अधिकारी संघ ने की कड़ी निंदा, सीएम से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

रायपुर। नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय में विभागीय अपर संचालक संजीव तिवारी के साथ हुई अभद्रता, झूमा झटकी और तोड़फोड़ की घटना को लेकर जनसंपर्क अधिकारी संघ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संघ ने इस हमले को जनसंपर्क विभाग की संस्थागत गरिमा पर सीधा हमला बताया और मुख्यमंत्री से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष बालमुकुंद तंबोली ने इस घटना की कटु शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व पत्रकारिता की आड़ में गुंडागर्दी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से शासकीय कार्यालय में घुसकर वरिष्ठ अधिकारी से अभद्रता, सरकारी संपत्ति को क्षति और धमकी देना किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।अध्यक्ष तंबोली ने कहा कि जनसंपर्क विभाग शासन की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य करता है और पत्रकारों के हित में भी हमेशा तत्पर रहता है। ऐसे में कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आवश्यक है। संघ ने स्पष्ट किया कि यह हमला किसी एक अधिकारी पर नहीं बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र की गरिमा पर प्रहार है। संघ ने मांग की है कि इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कठोर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए। संघ ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आग्रह किया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए। संघ का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा।

अध्यक्ष तंबोली ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर शीघ्र और ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो जनसंपर्क विभाग का प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी राज्यव्यापी विरोध आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button