छत्तीसगढ़

PM मोदी के दौरे और राज्योत्सव की तैयारी तेज,सीएम साय ले रहे बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नवा रायपुर स्थित सीएम हाउस में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, डिप्टी सीएम अरुण साव समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे और इस दौरान वे 5 बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

बैठक को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि इसमें राज्योत्सव की विस्तृत रूपरेखा और कार्ययोजना तैयार तय की जाएगी। इस बार स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलेगा। कार्यक्रम में उन्हें पर्याप्त स्थान और सम्मान दिया जाएगा।

पीएम मोदी के दौरे का कार्यक्रम

नवा रायपुर में राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ
नए विधानसभा भवन का लोकार्पण
आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण
शांति शिखर का शुभारंभ — कार्यक्रम प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विवि द्वारा आयोजित
सत्य सांई हॉस्पिटल में हृदय रोग से पीड़ित बच्चों से मुलाकात

राज्य सरकार ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा और प्रोटोकॉल की तैयारियां तेज कर दी हैं। राजधानी में इन कार्यक्रमों को लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button