आज छत्तीसगढ़ दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नवा रायपुर में रहेंगे पूरे दिन व्यस्त

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। वे पूरे दिन नवा रायपुर में रहकर कई अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी का यह दौरा राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित प्रमुख कार्यक्रमों से जुड़ा है।
रायपुर दौरे के लिए दिल्ली से रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 7:35 बजे दिल्ली से रवाना हो गए है, और सुबह 9:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल और अन्य गणमान्यजन उनका स्वागत करेंगे। सत्य साईं हॉस्पिटल में ‘दिल की बात’ कार्यक्रमएयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे सत्य साईं हॉस्पिटल, नवा रायपुर जाएंगे। यहां वे सुबह 10:00 से 10:35 बजे तक ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वे स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े प्रोजेक्ट्स की जानकारी लेंगे और डॉक्टरों व मरीजों से संवाद करेंगे।
नए विधानभा भवन का करेंगे लोकार्पण
इसके बाद प्रधानमंत्री 10:45 से 11:30 बजे तक ब्रह्माकुमारी संस्थान, नवा रायपुर में आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां वे “शांति और मानवता के संदेश” पर आधारित सभा को संबोधित करेंगे। नए विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पणप्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान नए विधानसभा भवन और डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम का भी लोकार्पण करेंगे। इन दोनों प्रोजेक्ट्स को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और लोकतांत्रिक पहचान से जुड़ा प्रतीक माना जा रहा है।
राज्योत्सव में होंगे शामिल
नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव समारोह में भी प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे। इस दौरान वे राज्य की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी देखेंगे और विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लोगों से मुलाकात करेंगे।शाम को दिल्ली के लिए होंगे रवानादिनभर के व्यस्त कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम 4:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।




