
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी विभाग की टीम पर हमला किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। उरगा थाना क्षेत्र के पताड़ी गांव में कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया, जिसमें मुखबिर और वाहन चालक की जमकर पिटाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब पकड़ने गांव पहुंची थी। इसी दौरान हालात बेकाबू हो गए और टीम के साथ मौजूद आबकारी अधिकारी नारायण सिंह कंवर को करीब ढाई घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को अवगत कराया गया।
पुलिस पहुंचने पर बचाई गई जान
सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद बंधक बनाए गए अधिकारी को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। पुलिस के पहुंचते ही हमलावर मौके से फरार हो गए।
गांव में तनाव का माहौल: घटना के बाद पताड़ी गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
कार्रवाई की तैयारी: पुलिस का कहना है कि हमले में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं आबकारी विभाग ने भी अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।




