
रायपुर। मकर संक्रांति के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर एक राजनीतिक व्यंग्य से भरा कार्टून पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट के जरिए BJP ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा कटाक्ष किया है। त्योहार की बधाई के साथ आई इस पोस्ट ने सियासी हलकों में चर्चा को तेज कर दिया है।
BJP द्वारा साझा किए गए कार्टून में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत को पतंग उड़ाते हुए दिखाया गया है। कार्टून को मकर संक्रांति के पारंपरिक पर्व से जोड़ते हुए राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की गई है।
कार्टून में दिखाए गए संवाद के अनुसार,
दीपक बैज, चरणदास महंत से कहते नजर आते हैं—“दाऊ ने मेरी पतंग काट दी।”इसके जवाब में महंत का संवाद दिखाया गया है—“इसलिए कहा था, ज्यादा मत उड़ो।”
इस व्यंग्य को कांग्रेस के भीतर नेतृत्व, आपसी खींचतान और राजनीतिक संतुलन से जोड़कर देखा जा रहा है। BJP समर्थक इसे सटीक राजनीतिक कटाक्ष बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस खेमे में इसे त्योहार के मौके पर अनावश्यक राजनीतिक टिप्पणी के रूप में देखा जा रहा है।
BJP की यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई। समर्थकों और विरोधियों के बीच तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। मकर संक्रांति जैसे सांस्कृतिक पर्व पर BJP का यह सियासी संदेश एक बार फिर यह दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में व्यंग्य और प्रतीकों के जरिए हमला अब आम होता जा रहा है।




