
रायपुर। राजधानी में एक बार फिर चर्चित हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर को लेकर हलचल तेज हो गई है। रायपुर के पुरानी बस्ती थाना परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब रोहित सिंह तोमर खुद थाने पहुंचा। बताया जा रहा है कि फिलहाल थाना परिसर में उससे पूछताछ की जा रही है।
मामले में अहम बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने रोहित सिंह तोमर की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है। इसी आदेश के पालन में आरोपी थाने पहुंचा है, जहां पुलिस उससे कानूनी दायरे में जानकारी जुटा रही है। हालांकि गिरफ्तारी पर रोक के चलते पुलिस कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर सकती।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, रोहित सिंह तोमर के खिलाफ पिछले साल आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हुए थे। इनमें तेलीबांधा और पुरानी बस्ती समेत रायपुर के अलग-अलग थानों में गंभीर धाराओं के तहत केस शामिल हैं। इन मामलों के चलते रोहित लंबे समय से पुलिस के रडार पर रहा है।रोहित सिंह तोमर का नाम उसके परिवार के आपराधिक इतिहास से भी जुड़ा रहा है। उसके बड़े भाई रूबी उर्फ वीरेंद्र सिंह के खिलाफ भी पुलिस पहले सख्त कार्रवाई कर चुकी है और बीते समय में उसका पुलिस द्वारा जुलूस भी निकाला गया था, जो शहर में काफी चर्चा का विषय बना था।
फिलहाल रोहित सिंह तोमर से पूछताछ जारी है और पुलिस पूरे मामले पर करीबी नजर बनाए हुए है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के दायरे में रहते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया तय की जाएगी।




