नवीन विधानसभा के लोकार्पण से पहले डिप्टी CM अरुण साव ने की तैयारियों की समीक्षा

नया भवन सिर्फ एक खूबसूरत इमारत नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा का वाहक – अरुण साव
रायपुर। 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का पीएम नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज स्थल पर पहुंचकर पूरे कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को राज्योत्सव के मौके पर इस भव्य भवन का लोकार्पण करेंगे और विधायकों व आमंत्रित अतिथियों को संबोधित करेंगे।
निरीक्षण के दौरान अरुण साव ने विधानसभा परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति अनावरण स्थल, विधानसभा सदन और मंचीय कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
51 एकड़ में फैला आधुनिक भवन
नया विधानसभा भवन नवा रायपुर के सेक्टर-19 में मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालय के पीछे 51 एकड़ क्षेत्र में बना है। इसमें 200 सदस्यों के बैठने की क्षमता वाला आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त सदन बनाया गया है। भविष्य में पेपरलेस विधानसभा के रूप में काम करने की दिशा में भी इसकी संरचना तैयार की गई है।
एक नवंबर छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। विधानसभा का नया भवन सिर्फ एक खूबसूरत इमारत नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा का वाहक है। राज्य के गठन के 25 वर्ष बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा को अपना स्थायी और भव्य भवन मिल रहा है। यह लोकार्पण राज्य के रजत जयंती वर्ष का एक बड़ा प्रतीक बनने जा रहा है- अरुण साव, उप मुख्यमंत्री




