NHM हड़ताल पर चला सरकार का डंडा,25 अधिकारी – कर्मचारी बर्खास्त

रायपुर – छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की हड़ताल पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। स्वास्थ्य विभाग ने आंदोलनरत 25 अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है।
ज्ञात हो कि एनएचएम के कर्मचारी 18 अगस्त से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। इससे पहले 13 अगस्त को हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में उनकी 10 में से 5 मांगें मान ली गई थीं और शेष पर शासन स्तर पर विचार जारी था। इसके बावजूद कर्मचारी कार्य पर नहीं लौटे। हड़ताल के दौरान अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हुईं, जिससे मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
सचिव स्वास्थ्य विभाग अमित कटारिया ने 29 अगस्त को अंतिम चेतावनी जारी कर काम पर लौटने का आदेश दिया था। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया था कि अनुपालन न करने की स्थिति में सेवा से पृथक किया जाएगा।
सरकार का कहना है कि जनहित से जुड़े कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती और लोकहित को प्रभावित करने वाला कोई भी कदम नियम विरुद्ध आचरण की श्रेणी में आता है। इसी आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने कठोर निर्णय लेते हुए 25 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की हैं। शासन ने स्पष्ट किया है कि शेष मामलों पर भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।



