छत्तीसगढ़राजनीति

कांग्रेस का वोट चोर, गद्दी छोड़ो अभियान 9 सितंबर को, बनी रणनीति

रायपुर – प्रदेश कांग्रेस की दो महत्वपूर्ण बैठकें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की उपस्थिति में संपन्न हुईं।पहली बैठक जिला कांग्रेस अध्यक्षों तथा दूसरी बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी (उपाध्यक्ष, महामंत्री, कार्यसमिति सदस्यगण) की रही।

बैठकों में निम्न मुद्दों पर चर्चा एवं समीक्षा हुई

संगठन सृजन के तहत मंडल, सेक्टर कमेटियों का गठन व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की नियुक्ति।

बस्तर संभाग में आई भीषण प्राकृतिक आपदा (बाढ़) एवं राहत कार्य।

प्रदेश में रासायनिक उर्वरक (यूरिया एवं डीएपी) की कमी से किसानों को हो रही परेशानी।

हाल के कार्यक्रम—संविधान बचाओ रैली, बिजली न्याय, शिक्षा न्याय—पर प्राप्त प्रतिवेदन।‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़ो’’ अभियान एवं एआईसीसी के निर्देशानुसार आगामी कार्ययोजना।

संगठन की मजबूती के लिए आगे की रणनीति- बैज

बैठक उपरांत मीडिया से चर्चा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अभी पूरे प्रदेश में संगठन सृजन का कार्य चल रहा है। मंडल और सेक्टर कमेटियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। बस्तर बाढ़ प्रभावितों के लिए कांग्रेस राहत सामग्री भेज रही है और रिलिफ फंड अभियान भी शुरू किया गया है। किसानों की आवाज बुलंद करने हेतु जिला कांग्रेस कमेटियों को निर्देश दिए गए हैं। संविधान बचाओ, बिजली न्याय और शिक्षा न्याय जैसे आंदोलनों में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर शानदार प्रदर्शन हुआ है।

बैज ने आगे कहा कि “वोट चोर, गद्दी छोड़ो अभियान के तहत 9 सितंबर को बिलासपुर में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन कार्यक्रम होगा, जिसकी तैयारी की जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को दी गई है। इस कार्यक्रम में प्रभारी सचिन पायलट की उपस्थिति रहेगी। इस अभियान को गांव-गांव, स्कूलों, नुक्कड़ नाटक और पोस्टरों के माध्यम से जनता तक पहुँचाया जाएगा

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि बैठक में संगठन की मजबूती और भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई। ब्लॉक, मंडल और जोन स्तर पर संगठनात्मक गठन पर भी विचार किया गया। बस्तर बाढ़ की स्थिति गंभीर है, राज्य सरकार को राज्य एवं राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से पर्याप्त मदद देनी चाहिए। राशन, दवाइयां और अन्य संसाधन तुरंत मुहैया कराए जाएं। मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बस्तर पीड़ितों की मदद का आग्रह किया है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button