छत्तीसगढ़अपराध

हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी की वेबसाइट तीसरी बार हैक, पाकिस्तानी हैकर का डिजिटल हमला

दुर्ग – छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी की वेबसाइट एक बार फिर साइबर हमले की शिकार हुई है। सोमवार देर रात पाकिस्तानी हैकर ने यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक कर उस पर “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द अपलोड कर दिए। चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले तीन महीनों में यह तीसरी बार है जब यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को निशाना बनाया गया है।

छात्रों को सबसे पहले जानकारी मिली

मंगलवार सुबह जब छात्र परीक्षा और अकादमिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर लॉगिन करने पहुंचे, तो वहां उन्हें “पाकिस्तान जिंदाबाद” का संदेश और आपत्तिजनक कंटेंट दिखाई दिया। देखते ही देखते यह खबर सोशल मीडिया पर फैल गई और छात्रों में आक्रोश की लहर दौड़ गई।

यूनिवर्सिटी प्रशासन अलर्ट पर

यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने वेबसाइट को फिलहाल बंद कर दिया है और मामले की सूचना पुलिस और साइबर सेल को दे दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह गंभीर साइबर सुरक्षा उल्लंघन है और इसकी गहन जांच कराई जाएगी।

बार-बार क्यों बन रही है निशाना?

तीन महीनों में तीसरी बार वेबसाइट हैक होने से यूनिवर्सिटी की साइबर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि “जब शैक्षणिक सूचनाएं और परीक्षाओं से जुड़ा डाटा ऑनलाइन है, तो सुरक्षा में इतनी लापरवाही कैसे हो सकती है?”

लगातार हो रहे साइबर हमलों से यह चिंता और गहरी हो गई है कि क्या शैक्षणिक संस्थान डिजिटल सुरक्षा को लेकर पर्याप्त गंभीर हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यूनिवर्सिटी को तुरंत हाई-लेवल सिक्योरिटी ऑडिट और डेटा प्रोटेक्शन के कदम उठाने होंगे।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button