सीएम साय ने प्रशिक्षु अफसरों से कहा-“यह अवसर सभी को नहीं मिलता, पूरे मनोयोग से निभाइए”

रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि प्रशासनिक सेवा का अवसर सबको नहीं मिलता, यह आपका सौभाग्य है। उन्होंने अपील की कि आप सभी पूरे मनोयोग, निष्ठा और समर्पण के साथ जनता की सेवा करें।
मुख्यमंत्री निवास रायपुर में मंगलवार को 2024 बैच के 13 और 2021 बैच के एक प्रशिक्षु अधिकारी ने उनसे मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रशासन की धुरी हैं। जनता की समस्याओं का समाधान आपकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।”
उन्होंने कहा कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों की छोटी-सी पहल भी जनता को बड़ी राहत दे सकती है। विशेषकर राजस्व मामलों के समयबद्ध निराकरण में अधिकारी सक्रिय रहेंगे तो लोगों की परेशानी कम होगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि समाज में एक प्रबुद्ध नागरिक के रूप में भी अधिकारियों की भूमिका उतनी ही जरूरी है।
साय ने अधिकारियों को याद दिलाया कि छत्तीसगढ़ की समृद्धि की अपार संभावनाएँ हैं – यहाँ खनिज, वन और ऊर्जा संपदा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। “नक्सलवाद अब अंतिम दौर में है। 31 मार्च 2026 तक इसके उन्मूलन का लक्ष्य तय किया गया है। इस बदलाव के बाद छत्तीसगढ़ और तेज़ी से विकसित होगा और आपकी जिम्मेदारी भी और बढ़ जाएगी,” उन्होंने कहा।
मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों से आग्रह किया कि वे खास तौर पर जनजातीय समाज को आगे लाने की दिशा में काम करें। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, ई-ऑफिस प्रणाली और सुशासन विभाग जैसी पहल को राज्य के विकास की बड़ी उपलब्धि बताया।




