छत्तीसगढ़अपराध

नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर छत्तीसगढ़ में कड़ी कार्रवाई, कई जिलों में बड़ी जब्ती और जागरूकता अभियान

कबीरधाम और रायपुर में बड़ी कार्रवाई

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नशीली दवाओं के अवैध व्यापार और दुरुपयोग पर रोकथाम के लिए औषधि विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है। कबीरधाम जिले के पंडरिया में छापेमारी कर 200 स्ट्रिप प्रतिबंधित औषधि जब्त की गई। रायपुर में कोडीन फॉस्फेट युक्त दवाओं के 120 नग बरामद किए गए और दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। दोनों मामलों में NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

गरियाबंद में मेडिकल स्टोर पर छापा

गरियाबंद जिले के कोपरा में चंदन मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर नशीली दवाओं के रिकॉर्ड में अनियमितताएं पाई गईं। संचालक के खिलाफ औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत कार्यवाही शुरू की गई।

1002832854

महासमुंद में नशामुक्त अभियान

महासमुंद में मेडिकल संचालकों की बैठक आयोजित कर नशामुक्त महासमुंद अभियान पर चर्चा हुई। दवा विक्रेताओं ने समाज को नशे की बुराई से बचाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।

बेमेतरा और अन्य जिलों में जागरूकता कार्यक्रम

औषधि विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेमेतरा में टाउन हॉल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अलावा कोंडागांव, जांजगीर-चाम्पा, बिलासपुर और राजनांदगांव में भी शासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।

एम्स रायपुर में औषधि निरीक्षण: एम्स रायपुर के सेंट्रल फार्मेसी स्टोर का औषधि नियंत्रण प्रशासन और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड, पुणे की कुछ दवाइयों के नमूने लिए गए जिन्हें परीक्षण के लिए भेजा गया है। इसका उद्देश्य दवाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रभावकारिता सुनिश्चित करना है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button