छत्तीसगढ़
कई घंटों तक बहता रहा पानी, लाखों लीटर पेयजल बर्बाद, नगर निगम की बड़ी लापरवाही उजागर

रायपुर। राजधानी में नगर निगम की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। भारत माता चौक स्थित पानी टंकी से कई घंटों तक लगातार पानी ओवरफ्लो होता रहा, जिससे लाखों लीटर पेयजल सड़कों पर बहकर बर्बाद हो गया।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सुबह से ही टंकी से पानी बह रहा था, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी नगर निगम का कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। लोगों का कहना है कि जहां शहर के कई इलाकों में पानी की किल्लत बनी रहती है, वहीं निगम की उदासीनता से कीमती पेयजल यूं ही नालियों में बह गया।




