छत्तीसगढ़

आज से छत्तीसगढ़ में 200 यूनिट हाफ बिजली योजना लागू, 42 लाख उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए आज का दिन बड़ी राहत लेकर आया है। राज्य सरकार ने 200 यूनिट हाफ बिजली योजना आज से लागू कर दी है। इस योजना का लाभ सीधे तौर पर लाखों घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान इस योजना की घोषणा की थी, जिसके लिए आज से औपचारिक क्रियान्वयन शुरू हो गया है।

सरकार के निर्णय के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली खपत यदि 200 यूनिट तक है, तो उन्हें 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल का पूरा लाभ मिलेगा। अनुमान है कि 36 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना से सीधे फायदा प्राप्त होगा।

हालांकि यदि किसी उपभोक्ता की खपत 201 यूनिट हो जाती है, तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यानी सीमा पार होने पर छूट स्वतः समाप्त हो जाएगी।राज्य सरकार ने 200 से 400 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को भी राहत देते हुए अगले 1 वर्ष तक 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल का लाभ देने की घोषणा की है। इससे अतिरिक्त 6 लाख उपभोक्ताओं को फायदा होगा। सरकार का उद्देश्य है कि इस 1 वर्ष की अवधि में उपभोक्ता पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घरों में सोलर प्लांट स्थापित कर सकें और भविष्य में बिजली बिल के बोझ को कम कर सकें।

गौरतलब है कि 4 महीने पहले यानी 1 अगस्त 2025 को राज्य सरकार ने हाफ बिजली योजना में बदलाव करते हुए पूर्व भूपेश सरकार के समय लागू 400 यूनिट सीमा को घटाकर 100 यूनिट कर दिया था, जिसका असर लाखों परिवारों पर पड़ा था। हालांकि नई सरकार द्वारा पुन: संशोधन करते हुए सीमा 200 यूनिट कर दी गई है, जो आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने वाला कदम माना जा रहा है।

सरकार का दावा है कि इस निर्णय से शहर और गांव दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को आर्थिक स्तर पर तत्काल लाभ मिलेगा और घरेलू बजट पर बिजली बिल का दबाव कम होगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button