CSCS को जल्द मिलेगा स्टेडियम, खेल मंत्री अरुण साव ने दिए संकेत

Raipur News – नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की जिम्मेदारी अब छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) को मिलने का रास्ता साफ होता दिख रहा है। राज्य के खेल और PWD मंत्री अरुण साव ने कहा कि स्टेडियम का दस्तावेजी काम पूरा होने के बाद संघ को स्टेडियम सौंप दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का रुख सकारात्मक है और आने वाले महीनों में न सिर्फ क्रिकेट बल्कि हर खेलों को बढ़ावा देने ठोस कदम उठते नजर आएंगे।
बुधवार की शाम उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री अरुण साव से CSCS के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान नवा रायपुर में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट एकेडमी बनाने के लिए संघ ने मंत्री विष्णुदेव साय द्वारा दी गई जमीन को लेकर आभार जताया। साथ ही दिसंबर-जनवरी में BCCI द्वारा आवंटित अंतरराष्ट्रीय मैचों की तैयारी पर भी चर्चा हुई। मौजूदा समय में ग्राउंड का मेंटेनेंस क्रिकेट संघ कर रहा है, जबकि मरम्मत और निर्माण का काम लोक निर्माण विभाग देख रहा है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों के लिए स्टेडियम को तैयार करने में करीब 15 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। संघ को स्टेडियम मिलने पर BCCI से मिलने वाली राशि से यह कार्य किया जायेगा। गौरतलब है कि क्रिकेट स्टेडियम पूरा रखरखाव और संचालन CSCS को सौंपने की मांग लंबे समय से की जा रही है।




