
रायपुर। छत्तीसगढ़ के साथ देशभर में सुर्खियों में रहा महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामला एक बार फिर चर्चा में है। इस मामले में गिरफ्तार सभी 12 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। जमानत देने का आदेश जस्टिस एम.एम. सूदरैश और सतीश चंद्र शर्मा की बेंच ने जारी किया। अदालत ने मामले में लंबी अवधि से ट्रायल शुरू न होने और आरोपियों के जेल में लंबे समय से बंद रहने को देखते हुए यह राहत दी है।
जिन्हें जमानत मिली है, उनमें भीम सिंह यादव, अर्जुन यादव, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर समेत अन्य प्रमुख 12 नाम शामिल हैं। सभी आरोपी पिछले ढाई साल से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है।
महादेव ऑनलाइन ऐप के जरिए देशभर में ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए का नेटवर्क चलाया जा रहा था। जांच एजेंसियों के मुताबिक, ऐप के माध्यम से हजारों करोड़ रुपए का लेनदेन दुबई और अन्य देशों में हवाला के जरिए किया गया। मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल विदेश में बैठे रहकर भारत में सट्टा संचालन करा रहे थे। ED की जांच में सामने आया कि राजनैतिक और प्रशासनिक स्तर पर भी कई लोगों से आर्थिक लेनदेन के सबूत मिले हैं। रायपुर और दुबई कनेक्शन के चलते यह घोटाला छत्तीसगढ़ की अब तक की सबसे बड़ी आर्थिक जांचों में से एक बन गया था। इस केस में अब तक 100 से अधिक छापे, करोड़ों की जब्ती, और डिजिटल ट्रांजैक्शन की फॉरेंसिक जांच की जा चुकी है।




