छत्तीसगढ़

Digital Arrest: रायपुर में रिटायर्ड डॉक्टर से 1.28 करोड़ की साइबर ठगी

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में रायपुर से एक बड़ा साइबर फ्रॉड सामने आया है, जहां ठगों ने एक रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर को 10 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखकर 1 करोड़ 28 लाख रुपये की ठगी कर ली।

जानकारी के अनुसार, स्वर्णभूमि निवासी 74 वर्षीय स्वप्न कुमार को शातिर साइबर अपराधियों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर कॉल किया। ठगों ने फर्जी आरोप लगाते हुए पीड़ित को गंभीर कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी का भय दिखाया। इसी डर के बीच पीड़ित को घर में ही सीमित रहने और किसी से संपर्क न करने के निर्देश दिए गए। इसे ही डिजिटल अरेस्ट कहा जाता है। लगातार मानसिक दबाव और धमकियों के बीच ठगों ने अलग-अलग खातों में 01 करोड़ 28 लाख रुपये जमा करा लिए। जब परिजनों को मामले की जानकारी हुई, तब जाकर ठगी का खुलासा हुआ।

मामले में विधानसभा थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े पहलुओं की जांच शुरू कर दी है और संबंधित बैंक खातों व डिजिटल ट्रांजैक्शनों की पड़ताल की जा रही है।

पुलिस की अपील:किसी भी अनजान कॉल पर खुद को पुलिस/जांच एजेंसी बताने वालों से सावधान रहें। किसी भी परिस्थिति में पैसे ट्रांसफर न करें और तुरंत नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button