SECL की ओपन कास्ट माइंस में ब्लास्ट, 8 मजदूर घायल

चिरमिरी। कोरिया जिले के चिरमिरी स्थित SECL (दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड) की ओपन कास्ट माइंस में आज दोपहर अचानक हुए ब्लास्ट में 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में माइंस परिसर में खड़ी कई वाहनें और मशीनें क्षतिग्रस्त हुई हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के समय खदान में बारूद बिछाकर कोयला उत्खनन का कार्य चल रहा था। इसी दौरान तेज गर्मी और तापमान के असर से बारूद में स्वतः विस्फोट हो गया, जिससे आसपास काम कर रहे मजदूर झुलस गए और कई पत्थर खदान से बाहर उछलकर दूर तक फैल गए।
घटना के बाद घायलों को तुरंत SECL रीजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है। बड़ी संख्या में घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, माइन प्रबंधन की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और SECL के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की समीक्षा के निर्देश दिए हैं। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।



