
सूरजपुर – छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। सूरजपुर जिला स्थित मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना केरता फैक्ट्री के प्रभारी चीफ इंजीनियर चमरू नायक को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, अभियुक्त इंजीनियर ने एक संविदा कर्मचारी से नियमितीकरण के नाम पर रिश्वत की मांग की थी।
आवास में दबिश देकर की गिरफ्तारी: ACB की टीम ने आज सुबह चमरू नायक के आवास पर दबिश दी और उसे 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद टीम ने उसके घर की तलाशी भी ली।फिलहाल अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ACB ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता एक संविदा कर्मचारी है जो नियमितीकरण की प्रक्रिया में था। आरोप है कि अभियुक्त इंजीनियर ने प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और स्थायी करने के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत पर ACB ने जाल बिछाया और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।




