छत्तीसगढ़

खड़गे के बयान पर मुख्यमंत्री साय का पलटवार, कहा – मोदी जी राष्ट्र के सम्मान और प्रगति के प्रतीक

रायपुर – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “देश का दुश्मन” कहे जाने पर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खड़गे के इस बयान को “निंदनीय और राष्ट्रहित के विरुद्ध” करार दिया है।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी “देश के दुश्मन नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं के संरक्षक हैं।” उन्होंने दावा किया कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अभूतपूर्व मान-सम्मान अर्जित किया है। साय ने 2014 से पहले की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा, “एक दशक तक अर्थव्यवस्था ठहरी रही, लेकिन बीते 11 वर्षों में भारत चौथे स्थान तक पहुँच गया है। यह उपलब्धि 140 करोड़ भारतीयों की एकता और विश्वास का प्रतीक है।”उन्होंने किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं – प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला, जल जीवन मिशन और डिजिटल इंडिया – का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य केवल सत्ता नहीं बल्कि भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जाना है।कांग्रेस पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खड़गे का बयान “आधारहीन और राष्ट्र के गौरव को ठेस पहुँचाने वाला” है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के पास न मुद्दा बचा है और न दृष्टि। इसलिए वे निराधार आरोपों और व्यक्तिगत आक्षेपों का सहारा ले रहे हैं। लेकिन जनता सब जानती है और देश की प्रगति इसका जवाब दे रही है।”मुख्यमंत्री ने मांग की कि खड़गे अपने बयान के लिए देश से माफी माँगें। उन्होंने कहा, “मोदी जी का नेतृत्व आज भारत की सबसे बड़ी ताकत है। उन्हीं के विज़न से भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में बढ़ रहा है।”

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button