
रायपुर – छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में मंगलवार रात प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव मौजूद रहे। बैठक में समस्त मोर्चा के अध्यक्षगण, निगम, मंडल और आयोग के अध्यक्ष शामिल हुए। इस दौरान संगठनात्मक विषयों एवं आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में तय किए गए प्रमुख बिंदु
बैठक में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की रूपरेखा पर अंतिम सहमति बनी। प्रत्येक मोर्चा और प्रकोष्ठ को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। सेवा कार्यों में आम जनता की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।
सेवा पखवाड़ा में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम
1. स्वच्छता अभियान – शहरों और ग्रामीण इलाकों में सफाई अभियान।
2. स्वास्थ्य सेवाएं – रक्तदान शिविर, मुफ्त स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण।
3. पर्यावरण संरक्षण – वृक्षारोपण और जल संरक्षण गतिविधियां।
4. जनसेवा कार्य – गरीब और जरूरतमंदों को भोजन, कपड़े और किताबें बांटना।
5. सरकारी योजनाओं का प्रचार – उज्ज्वला, आयुष्मान, पीएम आवास, जनधन जैसी योजनाओं की जानकारी देना।
बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि इस बार का सेवा पखवाड़ा और भी व्यापक और प्रभावी होगा, जिससे जन-जन तक सेवा और संगठन का संदेश पहुंचेगा।



