
दिल्ली -अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर से भारत की व्यापार नीतियों पर निशाना साधा है। ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिकी सामान पर दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ (Tarrif) लगाता है, जबकि अमेरिका का बाजार भारतीय उत्पादों के लिए लगभग खुला रहता है।
ट्रंप ने स्कॉट जेनिंग्स के साथ एक पॉडकास्ट में दावा किया
➡️ टैरिफ लगाने के बाद भारत ने उन्हें जीरो टैरिफ (Zero Tarrif) का ऑफर दिया था।
➡️ अगर वे भारत पर टैरिफ नहीं लगाते, तो भारत यह ऑफर नहीं देता।
➡️ “अब भारत पर और टैरिफ नहीं लगेगा। बहुत देर हो चुकी है।”
इससे पहले ट्रंप ने ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर पोस्ट कर कहा था कि भारत उनसे भारी मात्रा में सामान बेचता है, जबकि अमेरिका भारत को बहुत कम निर्यात करता है।
गौरतलब है कि अगस्त 2025 में ट्रंप प्रशासन ने भारतीय वस्तुओं पर 50% टैरिफ लगाया था.
- 7 अगस्त को आयातित सामान पर 25% टैरिफ लगाया गया।
- 27 अगस्त को रूस से तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाया गया।
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब चीन की अध्यक्षता में शंघाई सहयोग संगठन (SCO)शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत कई देशों के शीर्ष नेता मौजूद हैं।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी घरेलू चिंताओं को प्राथमिकता देगा और किसानों, छोटे उद्योगों व पशुपालकों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा।




