
1 जनवरी 2026 से लागू होगी व्यवस्था
रायपुर – छत्तीसगढ़ में SIR (Systematic Identification Register) लागू करने की दिशा में प्रक्रिया तेज कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) कार्यालय ने सभी जिलों में मतदाता सूची का मिलान शुरू कर दिया है। इसके तहत बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं की जांच कर रहे हैं।
2003 की सूची से होगा मिलान
अधिकारियों के अनुसार 2025 की मतदाता सूची का मिलान 2003 की मतदाता सूची से किया जा रहा है। जिन मतदाताओं के नाम 2003 की सूची में नहीं मिलेंगे, उन्हें अपनी नागरिकता का प्रमाण देना होगा। यह प्रक्रिया विधानसभा क्षेत्रवार शुरू की गई है और धीरे-धीरे सभी जिलों में पूरी की जाएगी।
गृहमंत्री भी कर चुके हैं समर्थन
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि राज्य में SIR लागू होना जरूरी है। उनका कहना है कि यह व्यवस्था मतदाता सूची को शुद्ध करने और फर्जी वोटिंग पर रोक लगाने में मददगार होगी।
मतदाताओं से अपील
निर्वाचन कार्यालय ने मतदाताओं से अपील की है कि वे BLO को सही जानकारी दें और जरूरत पड़ने पर अपने दस्तावेज प्रस्तुत करें। इससे मतदाता सूची को अद्यतन और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी।




