
रायपुर। राजधानी की सड़कों पर खतरनाक स्टंटबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार रात करीब 2 बजे शंकर नगर से मोवा ओवरब्रिज के बीच तेज रफ्तार I-20 कार में 5 युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया।
इस दौरान बीच सड़क पर खिड़की से लटककर स्टंट करते युवकों का वीडियो सामने आया है।वीडियो में युवक कार की स्पीड लिमिट को तोड़ते हुए बिना किसी सुरक्षा के खतरनाक करतब करते नजर आ रहे हैं। यह पूरी घटना सड़क पर चल रहे आम लोगों की जान के लिए भी गंभीर खतरा बनी।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब युवकों की पहचान में जुटी है। राजधानी की सड़कों पर इसके पहले भी स्टंटबाजी के वीडियो आए है। पुलिस इस पर नकेल कसने का दावा करती है। मगर ऐसे वीडियो पुलिस के दावों की पोल खोल रहे है।


