
महासमुंद। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और कोमाखान थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में करीब ₹4 करोड़ 75 लाख मूल्य का 950 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से गांजा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में गांजे की खेप को एक राज्य से दूसरे राज्य तक खपाने की तैयारी की जा रही थी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें संदिग्ध वाहन की घेराबंदी कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद होने पर दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क, सप्लाई चेन तथा संभावित सहयोगियों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।




