रायपुर पहुँची भारतीय और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, कल खेला जाएगा T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला, आज शाम स्टेडियम में होगा प्रैक्टिस सेशन

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का रोमांच राजधानी रायपुर में चरम पर पहुँच गया है। भारतीय क्रिकेट टीम रायपुर पहुँच चुकी है, वहीं उसके साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भी शहर में आगमन कर चुकी है। दोनों टीमों के पहुँचते ही क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
कल होगा हाई-वोल्टेज T20 मुकाबला
दोनों टीमों के बीच कल T20 मुकाबला खेला जाएगा, जिसे लेकर रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस में खासा उत्साह है। मैच के आयोजन से शहर में क्रिकेटीय माहौल बन गया है और स्टेडियम के बाहर से लेकर होटल परिसरों तक हलचल तेज़ हो गई है।
बड़े नाम नहीं, फिर भी जोश बरकरार
इस मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली भले ही मैदान पर नजर नहीं आएंगे, लेकिन इसके बावजूद फैंस के उत्साह में कोई कमी नहीं है। युवा खिलाड़ियों को करीब से देखने और अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट रायपुर में देखने को लेकर दर्शकों में खासा जोश है।
आज शाम होगा प्रैक्टिस सेशन
मैच से पहले आज शाम दोनों टीमें शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन करेंगी। इस दौरान खिलाड़ी मैदान की परिस्थितियों से तालमेल बैठाएंगे और अंतिम रणनीति पर काम करेंगे।
सुरक्षा और तैयारियाँ पूरी: मैच को लेकर जिला प्रशासन और खेल विभाग द्वारा सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और दर्शकों की सुविधा के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।
नागपुर जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद, रायपुर में दूसरा T20 जीतकर सीरीज़ पर बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम
नागपुर में खेले गए पहले T20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 48 रनों से जीत दर्ज की, जिससे टीम के हौसले सातवें आसमान पर हैं। इस जीत के बाद अब भारतीय टीम कल रायपुर में होने वाले दूसरे T20 मुकाबले में सीरीज़ का दूसरा मैच जीतकर बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
अभिषेक शर्मा की आतिशी पारी बनी जीत की कुंजी
पहले मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 84 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ दिया था। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी ने न केवल टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया, बल्कि विरोधी गेंदबाज़ों पर दबाव भी बनाया। क्रिकेट जानकारों का मानना है कि रायपुर में भी अभिषेक शर्मा एक लंबा स्कोर खड़ा कर सकते हैं।
रायपुर की पिच: बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों के लिए मददगार
रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर माना जा रहा है कि यहाँ बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों—दोनों को मदद मिलेगी। शुरुआती ओवरों में गेंदबाज़ों को सीम और बाउंस मिल सकता है, वहीं सेट होने के बाद बल्लेबाज़ बड़े शॉट्स खेलने में सक्षम होंगे। ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है।
दर्शकों में जबरदस्त उत्साह: नागपुर में जीत के बाद रायपुर में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह और बढ़ गया है। घरेलू मैदान पर टीम इंडिया को देखने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है।कुल मिलाकर, सीरीज़ के दूसरे T20 में भारतीय टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी, जबकि विपक्षी टीम वापसी की कोशिश करेगी। ऐसे में रायपुर का मुकाबला फैंस के लिए पूरा पैसा वसूल साबित हो सकता है।




