छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ बनेगा हेल्थ, वेलनेस और टूरिज़्म का हब, केयर कनेक्ट में ₹3,119 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले

रायपुर – राजधानी रायपुर के ओमाया गार्डन में आयोजित छत्तीसगढ़ केयर कनेक्ट कार्यक्रम में हेल्थकेयर, वेलनेस और पर्यटन क्षेत्र में ₹3,119 करोड़ के निवेश प्रस्ताव सामने आए। इस निवेश से प्रदेश में 7,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। कार्यक्रम में देश की कई बड़ी हेल्थकेयर और हॉस्पिटैलिटी कंपनियों ने भाग लिया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के विज़न के साथ कदमताल करते हुए छत्तीसगढ़ आने वाले समय में हेल्थकेयर, वेलनेस और पर्यटन का राष्ट्रीय केंद्र बनेगा।

हेल्थ सेक्टर को मिला बड़ा निवेश

कार्यक्रम में 11 बड़े अस्पताल समूहों ने स्वास्थ्य सेवाओं में ₹2,466 करोड़ से अधिक निवेश का प्रस्ताव दिया है। प्रमुख प्रोजेक्ट्स कुछ इस प्रकार

गिन्नी देवी गोयल मणिपाल हॉस्पिटल, रायपुर500 बेड, ₹307 करोड़
नीरगंगा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रायपुर450 बेड, ₹205 करोड़
बॉम्बे हॉस्पिटल, रायपुर300 बेड, ₹680 करोड़
माँ पद्मावती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रायपुर750 बेड, ₹340 करोड़

इन प्रस्तावों से लगभग 6,000 रोजगार मिलेंगे और प्रदेश को 2,800 से अधिक नए हॉस्पिटल बेड्स की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवा रायपुर का मेडिसिटी प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर का मेडिकल हब बनाएगा और पड़ोसी राज्यों से भी मरीज यहां आएंगे। साथ ही फार्मा हब की स्थापना से दवा उद्योग को गति मिलेगी।

होटल और पर्यटन क्षेत्र में निवेश

हॉस्पिटैलिटी और पर्यटन क्षेत्र से ₹652 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए। प्रमुख प्रस्तावों में शामिल हैं

वेस्टिन होटल रायपुर₹212.7 करोड़, 400 रोजगार
होटल जिंजर रायपुर₹78 करोड़, 135 रोजगार
अम्यूज़ोरामा पार्क एंड होटल रायपुर₹80.91 करोड़, 300 रोजगार
इन्फेरियन होटल एंड रिसॉर्ट रायपुर₹80 करोड़

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है। इससे होटल, रिसॉर्ट और मनोरंजन उद्योग से जुड़े उद्यमियों को विशेष लाभ मिलेगा।

निवेश माहौल और नीति

IMG 20250924 WA0058मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बीते 10 महीनों में प्रदेश को लगभग ₹7 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। यह नई औद्योगिक नीति और सिंगल विंडो वन क्लिक सिस्टम का नतीजा है, जिससे निवेश प्रक्रिया आसान हुई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब सिर्फ स्टील, सीमेंट और पावर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सेवा क्षेत्र और एआई इंडस्ट्री में भी नई पहचान बनाएगा।

विकसित भारत’ में छत्तीसगढ़ की भूमिका

छत्तीसगढ़ देश का पावर हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऊर्जा, खनिज और कनेक्टिविटी में राज्य की भूमिका अहम है। उन्होंने निवेशकों का आभार जताते हुए कहा कि यह निवेश छत्तीसगढ़ को हेल्थ, वेलनेस और पर्यटन का नया केंद्र बनाएगा।कार्यक्रम में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा, सीआईआई चेयरमैन संजय जैन समेत कई अधिकारी व निवेशक उपस्थित रहे।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button