छत्तीसगढ़

अश्लील डांस पर नोट उड़ाते दिखे SDM, वीडियो वायरल होते ही हड़कंप, SDM हटाए गए, जांच कमेटी गठित

दो पुलिसकर्मी भी लाइन अटैच

गरियाबंद (छत्तीसगढ़)। देवभोग क्षेत्र में ओपेरा कार्यक्रम की आड़ में अश्लील डांस का मामला सामने आने के बाद जिले में प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मैनपुर SDM खुद मंच के पास खड़े होकर नोट उड़ाते और वीडियो बनाते नजर आए, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया। वीडियो सामने आते ही पुलिस और जिला प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए, वहीं अब कार्रवाई का सिलसिला भी तेज हो गया है।

क्या है पूरा मामला

देवभोग इलाके में आयोजित एक ओपेरा कार्यक्रम के लिए मैनपुर SDM तुलसीदास मरकाम ने अनुमति दी थी। कार्यक्रम शुरू होते ही सांस्कृतिक आयोजन की जगह खुलेआम अश्लील डांस कराया गया। आरोप है कि इस दौरान न सिर्फ सामाजिक मर्यादाओं, बल्कि कानून-व्यवस्था की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गईं।

मामले का सबसे सनसनीखेज पहलू वह वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में SDM तुलसीदास मरकाम:

मंच के पास मौजूद दिखाई दे रहे हैं,

अश्लील डांस का आनंद लेते नजर आते हैं

मोबाइल से वीडियो बनाते और कलाकारों पर नोट उड़ाते दिख रहे हैं

पुलिस की सख्त कार्रवाई

ओपेरा की आड़ में अश्लील डांस कराने वाले चार युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज। चारों नामजद आरोपी गिरफ्तार। लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच।

SDM पर गिरी गाज: मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। तुलसी दास मरकाम को SDM पद से हटाया गया। कलेक्टोरेट अटैच किया गया। कारण बताओ नोटिस जारी।

जांच कमेटी गठित

अपर कलेक्टर के नेतृत्व में जांच समिति बनाई गई। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट कमिश्नर को भेजी जाएगी।रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी। इस पूरी कार्रवाई की पुष्टि भगवान सिंह यूईक ने की है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button