छत्तीसगढ़अपराध

रायपुर: स्ट्रेंजर हाउस पुल पार्टी मामले में सात आरोपी गिरफ्तार, ऑर्गनाइजर और क्लब मालिक भी सलाखों के पीछे

रायपुर – राजधानी रायपुर के चर्चित स्ट्रेंजर हाउस पुल पार्टी केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में इवेंट ऑर्गनाइजर, फार्म हाउस का मालिक और हाइपर क्लब का मालिक व संचालक शामिल हैं।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मामले की जांच कर रही तेलीबांधा थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया।

ऑर्गनाइजर और मालिक पर गिरी गाज

सूत्रों के अनुसार, इस पूरे आयोजन का मास्टरमाइंड इवेंट ऑर्गनाइजर ही था, जिसने फार्म हाउस मालिक और क्लब संचालक के साथ मिलकर APARICHIT CLUB PRESENT के द्वारा RAIPUR’S BIGGEST STRANGERS HOUSE/POOL PARTY का आयोजन 21 सितंबर को 04.00 बजे से मध्य रात्रि तक व्हीआईपी रोड के किसी फार्म हाऊस/पब/पूल में आयोजित किया कराने का प्लान बनाया था। बतादें (Stranger House Party) का पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से ही इसको लेकर काफी बवाल मचा था।

किसकी क्या भूमिका थी

आरोपी संतोष जेवानी और अजय महापात्रा स्ट्रेंजर हाउस पार्टी आर्गेनाईज करने वाले थे। आरोपी संतोष गुप्ता जिसका भाठागांव में एस.एस. नाम से फार्म हाउस है, उक्त इवेंट के लिए संतोष गुप्ता द्वारा अपना फार्म हाउस उपलब्ध कराया गया था। अवनीश गंगवानी द्वारा इवेंट का प्रमोशन कराया जा रहा था और WHAT IS RAIPUR नाम से इवेंट का प्रमोशन करता है। आरोपी जेम्स बेक व्हीआईपी रोड तेलीबांधा रायपुर स्थित हाईपर क्लब का मालिक और संचालक है, जो दीपक सिंह व देवेन्द्र कुमार यादव के साथ मिलकर अपने क्लब के माध्यम से इस इवेंट को प्रमोट कर रहा था। इस इवेंट में जिन व्यक्तियों ने अपने बैंक खातों से रकम ट्रांसफर कर अपनी इंट्री कराई है, ऐसे व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है।

मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  • संतोष गुप्ता (68 वर्ष) निवासी महोबा बाजार, रायपुर
  • संतोष जेवानी (30 वर्ष) निवासी जोरा, रायपुर
  • अजय महापात्रा (35 वर्ष) निवासी गायत्री नगर,
  • अवनीश गंगवानी (31 वर्ष) निवासी अवंति विहार, रायपुर
  • जेम्स बेक (59 वर्ष) निवासी विजय नगर, रायपुर
  • दीपक सिंह (39 वर्ष) निवासी हायपर क्लब, तेलीबांधा
  • देवेंद्र कुमार यादव (37 वर्ष) निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रायपुर

जाने पुलिस ने क्या कहा

इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला गंभीर है और आगे और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। फिलहाल सात आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है। राजधानी रायपुर में यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस लगातार इस केस से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button