छत्तीसगढ़

दो महीने में पूरा होगा पहला प्लास्टिक पार्क, प्रदेश में चार नए स्मार्ट इंडस्ट्रियल एरिया की शुरुआत भी जल्द

उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने दिए निर्देश

रायपुर – वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने मंत्रालय महानदी भवन में विभागीय कामकाज की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने रायपुर के उरला में 39 करोड़ की लागत से बन रहे राज्य के पहले प्लास्टिक पार्क को 30 अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए।

चार नए स्मार्ट इंडस्ट्रियल एरिया

बैठक में मंत्री ने प्रदेश में जल्द ही चार नए स्मार्ट इंडस्ट्रियल एरिया शुरू करने के निर्देश दिए। ये एरिया जांजगीर-चांपा (सीलादेही बिर्रा), राजनांदगांव (गतवा बीजेतला), नवा रायपुर (फार्मास्यूटिकल पार्क) और बस्तर (नियानार) में प्रस्तावित हैं।कोरबा में एल्युमिनियम पार्कमंत्री ने कोरबा में प्रस्तावित एल्युमिनियम पार्क की स्थापना पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बंद पड़े विद्युत संयंत्र की जमीन उद्योग विभाग को हस्तांतरित होने की प्रक्रिया पूरी होते ही एल्युमिनियम पार्क की दिशा में तेजी से काम शुरू किया जाएगा।

रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाओं पर नाराजगी

मंत्री देवांगन ने रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और स्पष्ट कहा कि पैसों के लेनदेन से जुड़ी शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करते हुए निलंबन तक किया जाएगा। निवेशकों के लिए छत्तीसगढ़ पसंदीदा राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की औद्योगिक नीति और हाल ही में जापान व दक्षिण कोरिया दौरे से छत्तीसगढ़ निवेशकों के लिए पसंदीदा राज्य बन गया है। अब तक 6.65 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू और रायपुर में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट ने प्रदेश की औद्योगिक छवि को नया आयाम दिया है।

युवाओं को मिलेगा रोजगार

मंत्री ने कहा कि नई औद्योगिक विकास नीति 2024-2030 के तहत प्रदेश में उद्योगों को तेजी से बढ़ावा मिल रहा है। इससे न केवल निवेश आ रहा है बल्कि युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार अवसर भी पैदा हो रहे हैं।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button