महंत के बाद डहरिया भी बोले – कांग्रेस कार्यकर्ता हैं ‘चमचे’, BJP ने ली चुटकी

बिलासपुर – कांग्रेस के भीतर नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कार्यकर्ताओं को ‘चमचा’ कहने वाली टिप्पणी की थी। अब पूर्व मंत्री और विधायक शिव डहरिया ने भी बिलासपुर सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को ‘चमचा’ कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
डहरिया ने बड़े नेताओं की मौजूदगी में कहा –”कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के चमचे हैं, किसी नेता के नहीं.
पहले महंत ने दिया था ‘चमचों’ वाला बयान
इससे पहले चरणदास महंत ने बयान दिया था –”यह हमारे चमचों की गलती है, कोई किसी को मुख्यमंत्री बना देता है तो किसी को प्रदेश अध्यक्ष।
बीजेपी ने की चुटकी

शिव डहरिया के बयान पर बीजेपी ने तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा
“पूरी कांग्रेस पार्टी मान चुकी है कि उनके कार्यकर्ता चमचे हैं।”बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस अपने ही कार्यकर्ताओं का अपमान कर रही है और अब यह खुलकर सामने आ गया है।




