देशविदेश

एशिया कप 2025: बिना ट्राफी के टीम इंडिया ने मनाया जश्न,पाकिस्तान और नकवी की घनघोर बेइज्जती

दुबई। क्रिकेट प्रेमियों को एशिया कप 2025 फाइनल में एक ऐतिहासिक मैच देखने को मिला। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। लेकिन इस जीत के बाद जो दृश्य सामने आया उसने सभी को हैरान कर दिया। टीम इंडिया ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नतीजा यह हुआ कि विजेता टीम को ट्रॉफी ही नहीं दी गई।

मैच का रोमांचए

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को भी सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने भी 38 रन का योगदान दिया। भारत ने 18वें ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और लगातार दूसरी बार एशिया कप चैम्पियन बना।

विवाद कैसे शुरू हुआ?

मैच खत्म होने के बाद ट्रॉफी वितरण समारोह शुरू हुआ। यहां भारतीय खिलाड़ियों को मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेनी थी। लेकिन भारतीय कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने मंच पर जाने से इनकार कर दिया।सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई और खिलाड़ियों को नकवी के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट और राजनीतिक बयानों पर आपत्ति थी। इसी वजह से भारतीय टीम ने ट्रॉफी स्वीकार करने की बजाय केवल मैदान पर जीत का जश्न मनाया।इस घटना के चलते करीब 20 मिनट तक समारोह रुका रहा और अंततः ट्रॉफी विजेता टीम को नहीं दी गई।

बीसीसीआई की प्रतिक्रिया : बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संकेत दिया कि यह मुद्दा अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाएगा। बोर्ड इस पूरे मामले को लेकर आईसीसी के समक्ष आपत्ति दर्ज कराने की तैयारी में है। अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है और ऐसी स्थिति दोबारा नहीं होनी चाहिए।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button