देशविदेश

भारत ने रचा इतिहास: पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार जीता एशिया कप का खिताब

दुबई – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए हाई-वोल्टेज फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप का ताज अपने नाम कर लिया। पहली बार भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने आए और इस महामुकाबले में भारत ने एक बार फिर अपना दमखम दिखाया।

भारत की पारी, तिलक वर्मा का करिश्मा

147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआती झटके लगे, लेकिन युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला। तिलक वर्मा ने दबाव में निडर बल्लेबाज़ी करते हुए 69 रन (48 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) की नाबाद पारी खेली। उनके साथ शिवम दुबे ने 33 रन, संजू सैमसन ने 24 रनों का योगदान दिया। भारत ने 19.4 ओवर में 150/5 रन बनाकर फाइनल मैच को 5 विकेट से जीत लिया।

पाकिस्तान की धमाकेदार शुरुआत, फिर ढेर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने शानदार शुरुआत की। साहिबजादा फरहान (57 रन, 38 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) और फखर जमां (46 रन, 35 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) ने मिलकर 84 रनों की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने खेल पलट दिया। पाकिस्तान का स्कोर 113/1 से 146 ऑल आउट (19.1 ओवर) पर सिमट गया। आखिरी 9 विकेट सिर्फ 33 रन में गिर गए।

भारतीय गेंदबाज़ों का जलवा

कुलदीप यादव – 4/30 (4 ओवर)जसप्रीत बुमराह – 2/25 (4 ओवर)अक्षर पटेल – 2/26 (4 ओवर)वरुण चक्रवर्ती – 2/30 (4 ओवर)

मैच के हीरो तिलक वर्मा (69)* – नाबाद अर्धशतक, मैच विजयी पारी।

कुलदीप यादव (4/30) – घातक स्पेल से पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत को तोड़ा।

टीम इंडिया की जीत पर CM साय ने दी बधाई

सुकमा में CRPF के जवानों ने मनाया जश्न

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button