बाढ़ आपदा: गुजरात-ओडिशा ने बढ़ाया मदद का हाथ, छत्तीसगढ़ को ₹10 करोड़ की मदद

रायपुर – छत्तीसगढ़ में हालिया बाढ़ आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए मदद का सिलसिला जारी है। मध्यप्रदेश के बाद अब गुजरात और ओडिशा की सरकारें भी राहत कार्यों में सहयोग के लिए आगे आई हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने छत्तीसगढ़ सरकार को राहत मद में ₹5-5 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
सीएम साय ने जताया आभार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस सहयोग के लिए दोनों राज्यों का आभार जताते हुए कहा कि यह राशि बस्तर संभाग के प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत पहुँचाने में सहायक होगी और आपदा प्रबंधन की क्षमता को और मज़बूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि कठिन समय में राज्यों का यह परस्पर सहयोग न केवल मानवीय संवेदनशीलता का परिचायक है बल्कि संघीय ढांचे की मजबूती और साझा जिम्मेदारी की मिसाल भी है। बस्तर संभाग में बाढ़ से हजारों परिवार प्रभावित हुए हैं। कई गांवों में घर, फसलें और रोज़मर्रा की ज़रूरत की वस्तुएं नष्ट हो चुकी हैं। राहत और पुनर्वास कार्यों में छत्तीसगढ़ सरकार के साथ पड़ोसी राज्यों का यह सहयोग प्रभावित परिवारों के लिए उम्मीद की किरण साबित होगा। अब तक मध्यप्रदेश, गुजरात और ओडिशा – तीन राज्यों ने छत्तीसगढ़ के बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।




